Maa Ke Dil Se lyrics in Hindi song from Mrs. Chatterjee Vs Norway the singer is Javed Ali & Dipakshi Kalita. the lyricist is Kausar Munir and music is composed by Amit Trivedi. The starcast are Rani Mukerji, Anirban Bhattacharya, Jim Sarbh and Neena Gupta.
या रूह में जान
पुछू ये जाके किस से
है जान में रूह
या रूह में जान
पुछू ये जाके किस से
तू मुझसे है
या मैं तुझसे
पूछो ये माँ के दिल से
पूछो ये माँ के दिल से
है जान में रूह
या रूह में जान
पुछू ये जाके किस से
तुझसे मेरा नाम है या
मेरी पेहचान है तुझसे
तुझसे मेरा नाम है या
मेरी पेहचान है तुझसे
एक एक आँसू का है हिसाब
एक एक हसी का खाता है
मेरी साँसों को गिनना
बस तुझको ही आता है
पल्लू को करना आसमां
छाती को करना धरती
मेरी उंगली पकड़ के मुझे चलाना
बस तुझको ही आता है
तू मुझसे है
या मैं तुझसे
पूछो ये माँ के दिल से
पूछो ये माँ के दिल से
है जान में रूह
या रूह में जान
पुछू ये जाके किस से
पुछू ये जाके किस से
पुछू ये जाके किस से
तुझसे मेरा नाम है या
मेरी पेहचान है तुझसे
तुझसे मेरा नाम है या
मेरी पेहचान है तुझसे