O Maahi lyrics in Hindi the singer is Mohd Danish. the lyricist is Dr. Shabab Aalam and Er. Mohammad Islam and music is composed by Tabish Ali and Naila Nawaz. Featuring Mohd Danish and Kashika Kapoor.
ओ माही माही वे
ओ माही माही वे
माही मेरा सोडा सोडा
सोडे ओदे नैन
उसको देख लूँ तो होता
दिल बेचैन
माही मेरा सोडा सोडा
सोडे ओदे नैन
नैन हो गए हैं मेरे
दिल दा चैन
ओ माही माही वे
ओ माही माही वे
दिल ले जा नाल तू
दिल काबू नहीं है
तेरे सिवा और जैसे
कोई आरज़ू नहीं है
हो ओ ओ ओ ओ
तुझको ऐसा पाया के
तुझमें खो गया हूँ
धीरे धीरे तेरा हाँ
तेरा हो गया हूँ
माही मेरा सोडा सोडा
हर जगह है तू
सांस ले रहा है मुझ में
जिंदा है तू
ओ माही माही वे
ओ माही माही वे
माही मेरा सोडा सोडा
सोडे ओदे नैन
उसको देख लूँ तो होता
दिल बेचैन
माही मेरा सोडा सोडा
सोडे ओदे नैन
नैन हो गए हैं मेरे
दिल दा चैन
ओ माही माही वे
ओ माही माही वे